सीतामढ़ी में शराब माफिया और पुलिस में मुठभेड़: एक शराब माफिया ढेर, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

वीरेंद्र कुमार सिंह

सीतामढी (चौथी वाणी )। सीतामढ़ी में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है, इसमें एक युवक की मौत हो गई है। घटना जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधनगरा गांव की है। जहां रविवार की रात को पुलिस और एक शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। उक्त मुठभेड़ में शराब माफिया मौके पर ही ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में अंधाधुंध गोलियां चली हैं। इसमें शराब माफिया के अलावा दो अन्य अपराधियों के भी जख्मी होने की सूचना है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मृतक की पहचान बोखरा प्रखंड के बुधनगरा गांव निवासी सुनील सिंह 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ नेपाली के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया प्रिंस कुमार उर्फ नेपाली बुधनगरा गांव की दलित बस्ती में रात में अचानक फायरिंग करने लगा था। फायरिंग की सूचना मिलते ही बोखड़ा पुलिस पिकेट की पुलिस गांव में पहुंची।

जहां शराब माफिया एक मुर्गी फार्म में डेरा जमाए बैठा हुआ था। इसी दौरान पुलिस फोर्स को देखकर शराब माफिया और उसके अन्य स्टेज पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी शराब माफिया पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिसमें, शराब माफिया प्रिंस ढेर हो गया। अन्य दो घायल भी जिसका चोरी चुपके इलाज कराया जा रहा है। मारा गया अपराधी बड़ा शराब तस्कर बताया जाता है। शराब माफिया प्रिंस उर्फ नेपाली पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना में दो और एक सीतामढ़ी में शराब की तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस मामले में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन उस इलाके में अभी भी जारी है। पुलिस ने अपराधी की एक पिस्टल बरामद की है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment