ममता कुलकर्णी ने बिहार दौरे के दौरान हुए डरावने अनुभवों का किया खुलासा

Mamta Kulkarni reveals the scary experiences she had during her Bihar tour

मुम्बई: हाल ही में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर नियुक्त होने के बाद सुर्खियों में आईं ममता कुलकर्णी ने अब अपने पिछले बिहार दौरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार उन्हें राज्यसभा की सीट ऑफर की थी।

ममता कुलकर्णी ने ‘आज की अदालत’ कार्यक्रम में अपने उस दौरे को याद करते हुए कहा कि वह एक कार्यक्रम के लिए गोवा में थीं, तभी उनके सचिव ने उनसे कहा कि उन्हें सीधे बिहार पहुंचना होगा। ममता ने कहा, “जब मैं वहां पहुंची, तो मुझे स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ।”

जब ममता की कार एक संवेदनशील इलाके से गुजरी
ममता ने बताया कि वह इस बात से अनजान थीं कि उन्हें किस स्थान पर ले जाया जा रहा है। जैसे ही उनकी कार एक संवेदनशील इलाके से गुजरी, ड्राइवर ने उन्हें चेतावनी दी, “मैम, यह नक्सली इलाका है, हम यहां नहीं रुक सकते।” ममता ने कहा कि इस बात को सुनकर उनका दिल जोरों से धड़कने लगा और वह अंदर से डर गईं।

सुरक्षा व्यवस्था में खौफनाक बदलाव
होटल पहुंचने पर ममता ने देखा कि वहां सुरक्षा व्यवस्था सामान्य से कहीं ज्यादा कड़ी थी, जिसमें लगभग 100 सशस्त्र बल तैनात थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद ममता डर गईं जब उन्होंने देखा कि उनके ड्रेसिंग रूम में इतनी भीड़ थी कि तैयार होने के लिए कोई जगह नहीं बची थी।

प्रश्न उठाती ममता का दिमाग
ममता ने अपने सचिव से पूछा, “यह कार्यक्रम सबसे पहले बिहार में ही क्यों रखा जाता है?” इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं मिला, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनकी चिंताएं बढ़ गईं।

काफी राहत महसूस की जब विमान उड़ा
कार्यक्रम के बाद ममता को यह बताया गया कि अगर वे विमान से नहीं निकल पाईं तो उन्हें यहां सात दिनों तक फंसा रहना पड़ेगा। ममता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए प्रार्थना की ताकि वह वहां से सुरक्षित बाहर निकल सकें। जैसे ही विमान उड़ा, उसमें सवार सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment