बेतिया।स्थानीय मुफस्सिल थाना परिसर में जब्त कर रखे गए चार पहिया,दो पहिया गाड़ियों में अचानक दोपहर समय आग लगने से अफरा तफरी मच गई, जिसके कारण कई चारपहिया गाड़ियां जल गई,आनन-फानन में पुलिस वालों ने अग्निशामक पदाधिकारी को फोन करके अग्निशामक दस्ता,फायर ब्रिगेड को बुलाया,जो बड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया।घटना में हजारों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि थाना भवन के पीछे बने भवन के पश्चिम दिशा में थाने में जप्त कर चार पहिया व दुपहिया वाहन रखे गए थे,थाना परिसर के बगल में लोगों ने पत्ता को एकत्रित करते हुए जलाया था अंदेशा लगाया जा रहा है कि हवा के झोंके से पत्ता जलकर,उड़कर थाना परिसर में आ गया,जिसके कारण वाहनों में आग लग गई।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...