बीएसएपी-7 के स्थापना दिवस के अवसर पर कटिहार बीएमपी मैदान में दंगा नियंत्रण दास्ता का किया विशेष डेमो का प्रदर्शन

कटिहार। कटिहार बीएमपी परेड ग्राउंड में बीएमपी 7(बीएसएपी-7) के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोगों के सामने दंगा नियंत्रण के लिए विशेष प्रशिक्षण की टीम ने एक डेमो प्रस्तुत किया। जिसके तहत किसी भी हालात में दंगा के सूचना पर विशेष दंगा नियंत्रण दास्तां किस तरफ से दंगा नियंत्रण करते हैं। बताते चलें कि कटिहार बीएमपी 7 में दंगा नियंत्रण दास्तां के विशेष प्रशिक्षण हो रहा है और बीएसएपी-7 के स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों के सामने इस पर विशेष प्रस्तुति दी। बीएमपी कमांडेंट…

Read More

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बिहार स्थापना दिवस

संतोष पाठक कुचायकोट गोपालगंज।कुचायकोट/गोपालगंज(चौथी वाणी)कुचायकोट प्रखंड में स्थित जे.के. इंटरनेशनल स्कूल पहाड़पुर में बिहार दिवस मौके पर पूरे पारंपरिक तथा बिहार की संस्कृति से समाहित कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिहार की संस्कृति एवं विरासत में मिली पुरातात्विक धरोहरों की झांकियां बच्चों के द्वारा निकाली गई। “हम बिहारी हैं हमें बिहारी होने पर गर्व है” इसकी अनुभूति बच्चों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का भरपूर मनोरंजन किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान,…

Read More