ग्रमीणों ने नदी तटबन्ध का काम रोका,अधिकारियों ने पहुंच कर काम शुरू कराया

The villagers stopped the work of river embankment, the officials reached there and started the work

सुगौली,पू च:–सिकरहना नदी किनारे बनाये जा रहे तटबंध कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है।और बांध नहीं बनाने की बात तटबंध कर्मियो से कही। तटबन्ध निर्माण कार्यस्थल पर करीब दो सौ लोग पहुंचे और हो हंगामा किया और काम को रोका। मामला गंभीर होते देख मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित किया। वही कार्य कर रहे कर्मियो ने बताया की हमारे द्वारा बनाया गया खाना को नष्ट कर दिया गया और तम्बू को उखाड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने तटबंध निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। मौके पर पहुंचे…

Read More