बच्चों के विवाद में बढ़ी बात,झड़प में चली लाठी,भाला,फरसा और गोली

The argument between children escalated and sticks, spears, axes and bullets were used in the clash

सुगौली,पू च:–थाना क्षेत्र के माली पंचायत के बेल टोला में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद एक हीं समुदाय के दो लोगों के बीच हुए तू-तू,मैं-मैं में मामला इस कदर बढ़ गया की पंचायती तक बात आ पहुंची। पंचायती के दौरान बात नही बनने पर दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

विवाद के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस घटनास्थल पहुंची औऱ मामले की जांच में जुटी है।इधर घायल बेल टोला माली निवासी नीरज कुमार के द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है। जिसमे लिखा है कि बच्चों के विवाद में जिया लाल सहनी के दरवाजे पर पंचायती हो रही थी। पर बात नही बनी और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।इस दौरान ईंट,पत्थर और अवैध हथियार से गोली चलने की बात आवेदन में लिखा गया है। और उसने आरोप लगाया है कि चोरी की नीयत से गले से 30 हजार की सोने की हनुमान छीन ली गई।

विवाद के दौरान हैप्पी कुमार,रितिक कुमार घायल हो गए।जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने ग्रामीणों के द्वारा एक खोखा दिए जाने की पुष्टि की और बताया कि आवेदन के आलोक में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment