वीरेंद्र कुमार सिंह
सीतामढ़ी। जानकी प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम में चल रहे श्री राम कथा वाचन के दुसरे दिन केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने पार्टी के विधायकों सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का काफ़िला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुनौरा धाम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पदमविभूषित से सम्मानित तुलसीपीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के प्रवास स्थल नारायण मैरेज हॉल एण्ड रिसोर्ट्स रेस्टुरेंट में पहुंचा । जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। माननीय मंत्री श्री राय ने रिसोर्ट्स के तीसरी तल पर पहुंच महाराज जी का पैर छू कर आशिर्वाद प्राप्त किया। थोड़ी देर पूज्य महाराज श्री से गुफ्तगू कर उनके साथ एक ही गाड़ी में सवार हो कथा वाचन स्थल पुनौरा धाम मंदिर प्रांगण वाचनालय के प्रेक्षागृह में पहुंचे। महाराज श्री ने उनसे खुले मंच से आग्रह किया कि आप इस प्राकट्य स्थली को विकसित करने का संकल्प अपने संबोधन में श्री राम कथा का रसपान कर रहे कथा प्रेमियों से अपने विचार व्यक्त करें।
माननीय मंत्री श्री राय ने यह वचन देकर पूज्य गुरुदेव जी महाराज को आश्वस्त किया कि मैं आप लोगों को वचन देता हूं कि इस पुण्य धरा के विकाश को हम कृत संकल्पित होकर इस मां भगवती सिया की पुण्य भूमी को विकाश के पथ पर अग्रसर करूंगा। मौक़े पर भाजपा के रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, परिहार से विधायिका श्रीमती गायत्री परिवार देवी, सीतामढ़ी भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, आशुतोष शाही, भाजपा नेता राजेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष श्याम नन्दन किशोर, पूर्व मेयर प्रत्याशी विशाल कुमार, शिवानी, मुन्नी खातून अमरेन्द्र यादव सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।