पटना: भा.ज.पा. विधायक संजय सरावगी, जो पहले तक अपने सवालों से सरकार को असहज करते रहे थे, अब खुद मंत्री बनने के बाद जवाब देने में घिरते नजर आ रहे हैं। आज बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी को जबरदस्त तरीके से घेर लिया। मंत्री जी को इस सवाल का जवाब देने में काफी मुश्किलें आ रही थीं।
आज पटना जिले के दो अंचल अधिकारियों के खिलाफ सवाल उठाए गए। बिहटा और संपतचक अंचल के अंचल अधिकारियों के खिलाफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य सवाल कर रहे थे। मंत्री संजय सरावगी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने डीएम पटना को पत्र भेजकर इन दोनों अंचल अधिकारियों से शो-कॉज नोटिस मांगने और रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है, जिसके बाद विभाग समीक्षा करेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि इससे कम समय में सरकार क्या कार्रवाई कर सकती है?
इस पर भाजपा विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने तंज कसते हुए मंत्री से सवाल किया कि पंद्रह दिन पहले जब यह सवाल आया था, तब आपने जांच क्यों नहीं शुरू की? मंत्री जी ने एक दिन पहले जांच क्यों बिठाई? नवल किशोर यादव ने यह भी कहा कि जब रिपोर्ट आएगा, तभी सदन में जवाब देना चाहिए, और वे सभापति से अनुरोध करेंगे कि इस सवाल को स्थगित किया जाए।
इस पर मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सवाल स्थगित करने की कोई आवश्यकता नहीं है, हम स्पष्ट जवाब दे रहे हैं। नवल किशोर यादव ने फिर सभापति से कहा कि अगर ऐसे ही होता रहा, तो उत्तर कबूतर की तरह उड़ जाएगा।
सभापति ने राजस्व मंत्री से कहा कि जब रिपोर्ट आ जाएगी, तब आप सदन को जानकारी देंगे।