वैशाली के रसूलपुर गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में बरामद हुआ अवैध सामान

Mini liquor factory busted in Rasulpur village of Vaishali, large quantity of illegal goods recovered

वैशाली (लालगंज): जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने शराब उत्पादन में प्रयुक्त पंचिंग मशीन, सैकड़ों शराब की बोतलें, रैपर, रासायनिक पदार्थ और दो कारें जब्त की हैं।

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से फर्जी नंबर प्लेटें और एक लिखी हुई नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि इस फैक्ट्री में गैरकानूनी तरीके से शराब बनाकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी।

इस अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस व थानाध्यक्ष शैलजा ने किया, जिनके साथ एसआई संतोष कुमार की भी अहम भूमिका रही। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के विशेष अभियान का हिस्सा है।

फिलहाल, लालगंज, राघोपुर, विदुपुर और सररिया सलेमपुर क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की दबिश तेज़ है। थानाध्यक्ष शैलजा के कार्यभार संभालने के बाद से इलाके में अपराधियों और शराब तस्करों में खौफ देखा जा रहा है।

इस मामले में एसडीपीओ गोपाल मंडल भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में लालगंज सदर टू क्षेत्र में थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध और तस्करी पर लगाम कसने के लिए सख्त निर्देश दिए थे।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शराब तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment