सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज

Salman Khan again receives death threat, threatening message sent to the number of Transport Department in Worli

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी वर्ली स्थित परिवहन विभाग के एक आधिकारिक नंबर पर भेजे गए मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज में न सिर्फ सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई, बल्कि उनकी कार में बम लगाने और घर में घुसकर हमला करने की भी धमकी दी गई है।

इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की पहचान और उसके किसी गिरोह से जुड़े होने की जांच कर रही है। धमकी देने वाले की मंशा क्या है, यह भी अब तक साफ नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि सलमान भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी भी की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण वे अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए।

पिछले साल अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग की गई थी। कुछ ही महीने बाद बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई थी। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई ने भी एक इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से कहा था कि उसका जीवन का एकमात्र उद्देश्य सलमान खान की हत्या करना है।

बीते साल 12 नवंबर को मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के आरोप में कर्नाटक से सोहेल पाशा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 4 दिसंबर को सलमान के शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया, जिसने सुरक्षा कर्मियों को धमकाते हुए कहा, “लॉरेंस को बुलाऊं क्या?” वह व्यक्ति सतीश वर्मा नामक एक जूनियर आर्टिस्ट था।

सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हाई सिक्योरिटी लगाई गई है। उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहां से वह अक्सर प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं।

फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले की पहचान और इस धमकी के पीछे की साजिश का पता लगाने में जुटी हुई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment