26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, NIA ने शुरू की पूछताछ की तैयारी

26/11 attack mastermind Tahawwur Rana reached India, NIA started preparations for interrogation

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। उसका प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद उसे NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं, हालांकि उसे किस वार्ड में और कब शिफ्ट किया जाएगा, इसका अंतिम निर्णय कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगा।

बताया गया है कि तहव्वुर राणा को लेकर जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की संयुक्त टीम बुधवार को अमेरिका से रवाना हुई थी। उसकी भारत में सुरक्षित एंट्री के लिए पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कॉन्वॉय में चार इनोवा, दो सफारी वाहन, जैमर और बम निरोधक दस्ते को भी शामिल किया गया था।

अब पूरे देश की निगाहें NIA की उस पूछताछ पर टिकी हैं, जिसमें 2008 के भीषण आतंकी हमले से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment