सुगौली, पू. च.: गुरुवार को सुगौली-छपरा बहास बाईपास रोड पर एक सवारी से भरी जीप महदेवा पुल के समीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे जीप पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जीप मोतिहारी की ओर से सुगौली आ रही थी। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और भाकपा माले के नेता भोला साह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जीप से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस के लिए फोन किया। लेकिन स्थिति को देखते हुए, घायलों को दूसरी सवारी से स्वास्थ्य…
Read More